#Punjab #RoadAccident #Hoshiarpur<br /> hoshiarpur के पास dasuha में सोमवार सुबह miyani dasuha road पर एक बेकाबू Truck ने 4 Students को रौंद दिया। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर जख्मी हो गए। घायलों की गंभीर हालत में दसूहा सिविल अस्पताल से जालंधर रेफर कर दिया गया है। हादसे में मारे गए नवदीप और सुभाष डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। सोमवार को सुभाष अपने भाई और दोस्तों के साथ सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान गलत दिशा से आकर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी।<br />